मेरठ। बागपत बाईपास स्थित एमआईईटी कॉलेज के शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस पर नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बीएड द्वितीय वर्ष के सभी छात्र छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आपसी भाईचारे तथा एकता के महत्व को दर्शाया तथा राष्ट्रीय एकता व अखंडता का संदेश दिया।
नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम में गौरव गोयल, विशाखा, विदुषी, मुस्कान, प्रियांशु आदि ने उत्कृष्ट प्रस्तुति पेश की ।
कार्यक्रम का निर्देशन कोऑर्डिनेटर मयंक वर्मा ने किया। विभाग के प्राचार्य डॉ सचिन कौशिक ने राष्ट्रीय एकता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला तथा सरदार वल्लभभाई पटेल द्वारा राष्ट्रीय एकता व अखंडता के लिए किए गए विभिन्न प्रयासों से अवगत कराया। कार्यक्रम में अशोक कुमार शर्मा, प्रवेश कुमार,मयंक वर्मा आदि शिक्षकों का सहयोग रहा।
0 Comments