Subscribe Us

याकुल्ट डैनोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में किया औद्योगिक भ्रमण




मेरठ। मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बीबीए प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं ने याकुल्ट डैनोन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड सोनीपत हरियाणा में औद्योगिक भ्रमण किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने उत्पादन प्रक्रिया, गुणवत्ता परीक्षण और पैकेजिंग के बारे में सीखा। उन्होंने याकुल्ट के उत्पाद पोर्टफोलियो, वितरण और समग्र विपणन रणनीतियों को भी समझा। अंत में छात्रों ने पूरी निर्माण इकाई का दौरा किया और 65 मिलीलीटर की बोतल और विशेष पैकेजिंग बनाने के हर चरण की प्रक्रिया का अवलोकन किया। इस दौरान शिक्षक विशाल त्यागी,अंशुल, डॉ सीमा चौधरी, ज्योति त्यागी और डॉ अंकुर गोयल भी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments