Subscribe Us

एमआईईटी में "शीघ्र रोग निदान" के लिए "हेल्थ-ए-थॉन" मेडिकल हैकथॉन का हुआ आयोजन

एमआईईटी ने मेडिकल हैकथॉन 2022 की मेजबानी की

शीघ्र रोग निदान के लिए "हेल्थ-ए-थॉन" मेडिकल हैकथॉन का हुआ आयोजन




मेरठ। स्मार्ट इंडिया, स्वस्थ इंडिया की राह पर मानव रोगों के शीघ्र निदान की समस्या और उसका निराकरण खोजने के लिए देशभर के विभिन्न संस्थानों से मेडिकल हैकथॉन के लिए एमआईईटी में लगभग 100 से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए हैं।

अटल कम्युनिटी इन्नोवेशन सेंटर मेरठ के सहयोग से मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज दिल्ली और मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय हेल्थ-ए-थॉन मेडिकल हैकथॉन का शुभारंभ किया गया। इस दौरान हैकथॉन का विषय "शीघ्र रोगनिदान" रहा। 

हैकथॉन का शुभारंभ मुख्य अतिथि डिप्टी सीएमओ डॉ जावेद हुसैन, विशिष्ट अतिथि आईबीएम से डॉ. मणि मधुकर, प्रख्यात वक्ता डॉ. अनुराग मिश्रा,एमआईईटी से चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ बृजेश सिंह, डीन एकेडमिक डॉ भावना मलिक, डॉ सारस्वत पाठक ने किया। 

अटल कम्युनिटी इन्नोवेशन सेंटर मेरठ के हेड डॉ सारस्वत पाठक ने कहा की एमआईईटी में देश के अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों से विद्यार्थी व उनके सहयोग करने के लिए मेंटर भाग लेने के लिए पहुंचे हैं। मेडिकल हैकथॉन में लगभग 20 टीमों ने भाग लिया है। प्रत्येक टीम को लगातार 36 घंटे तक प्रोग्रामिंग और कोडिंग करके बीमारी की समस्या का निदान देना होगा। इस दौरान छात्र कंप्यूटर सॉफ्टवेयर जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, डाटा साइंस और फार्मास्यूटिकल  की मदद लेंगे। इसमें प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थी तीन दिन तक विशेषज्ञों की निगरानी में शीघ्र रोगनिदान चुनौतियों का समाधान विकसित करेंगे।

इस दौरान एमआईईटी इनक्यूबेशन मैनेजर रेहान अहमद, कंप्यूटर साइंस विभाग के एचओडी डॉ मुकेश रावत, आईटी विभाग की एचओडी डॉ स्वाति शर्मा, गरिमा अग्रवाल, सुशील शर्मा, माधुरी और मीडिया मैनेजर अजय चौधरी मौजूद रहे।



Post a Comment

0 Comments