संगीत एवं फैशन की प्रस्तुति से हुआ कोलाहल का आगाज
मेरठ। एमआईईटी में वार्षिकोत्सव कोलाहल 2022 का शुभारंभ किया गया । तीन दिन तक चलने वाले वार्षिकोत्सव कोलाहल का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ चंद्रमोहन प्रदेश मंत्री भाजपा, विशिष्ट अतिथि बीजेपी जिला उपाध्यक्ष आशीष प्रताप सिंह,चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ. बृजेश सिंह, डीन एकेडमिक डॉ भावना मलिक,डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ भूपेंद्र शर्मा, डॉ हनी तोमर ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम का आगाज सरस्वती वंदना, गणेश पूजा, और विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य की प्रस्तुति से हुआ। इसके बाद छात्रों ने अपनी प्रस्तुति से कोलाहल को नए आयाम तक पहुंचा दिया। इस दौरान यूनिवर्सिटी में रैंक लाने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को चेयरमैन विष्णु शरण ने प्रशस्ति पत्र एवं चेक देकर सम्मानित किया।
युवा महोत्सव कोलाहल के प्रथम दिन आरोह में छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक बॉलीवुड और हॉलीवुड के नए पुराने गीत म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के साथ गाए और सभी गायकों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया । गानों के बोल थे…. सुन रहा है ना तू………… तुझे कितना चाहने लगे हम……… तोसे नैना……. सूरज डूबा है यारों….. जैसे गाने से सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण शाम को फैशन शो रहा। फैशन शो में चार थीम जैसे वेस्टर्न डेनिम,इंडियन,रेमंड का लुक दिखाई दिया। छात्रों ने आकर्षक परिधान पहनकर सोशल थीम पर आधारित संदेश दिया। इस दौरान छात्र छात्राओं ने रैम्प वॉक में विभिन्न प्रकार के परिधान पहनकर सभी ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मौजूद युवाओं ने भी तालियां बजाकर उत्साहवर्धन किया।
0 Comments