एमआईटी में फ्रेशर्स पार्टी में स्टूडेंट्स ने की मस्ती
-फार्मेसी विभाग से मिस्टर फ्रेशर मधुर, मिस फ्रेशर नैना
-बीटेक विभाग से मिस्टर फ्रेशर आदित्य कुमार, मिस फ्रेशर सोनाली
मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के बीटेक और फार्मेसी विभाग में नव प्रवेशित छात्र छात्राओं का स्वागत फ्रेशर पार्टी "आरंभ 2022" से किया। फ्रेशर पार्टी का शुभारंभ डॉ नीरज कांत शर्मा, डॉ गौरव शर्मा, डॉ हिमांशु शर्मा, रितिमा, जितेंद्र ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने विभिन्न प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सीनियर छात्र भांगड़ा की ताल पर जमकर झूमे, छात्रों ने कई अन्य कार्यक्रम जैसे डांस,सोलो सोंग,शायरी,गेम्स व नाटक प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिस्टर एंड मिस फ्रेशर्स कार्यक्रम रहा। फैशन शो में स्टूडेंट के कैटवॉक पर जमकर तालियां बजी। जिसमें तीन राउंड हुए, प्रथम राउंड रैंप वॉक, द्वितीय राउंड टैलेंट तथा अंतिम राउंड में चयनित छात्र-छात्राओं से प्रश्नोत्तरी पूछे गए। अंत में जजों ने फार्मेसी विभाग से मिस्टर फ्रेशर मधुर, मिस फ्रेशर नैना और बीटेक विभाग से मिस्टर फ्रेशर आदित्य कुमार, मिस फ्रेशर सोनाली को चुना।
0 Comments