मशहूर बॉलीवुड सिंगर आस्था गिल की लाइव परफॉर्मेंस पर झूमेंगे छात्र-छात्राएं
मेरठ। मेरठ-बाईपास क्रॉसिंग स्थित एमआईईटी कॉलेज में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस का विषय तीन दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम कोलाहल 2022 रहा । इस दौरान कोलाहल 2022 के मुख्य आयोजक डॉ भूपेंद्र शर्मा ने बताया कि तीन दिवसीय वार्षिक उत्सव कोलाहल 2022 का शुभारंभ 21 नवंबर 2022 को होगा और 23 नवंबर 2022 तक चलेगा।
यह सांस्कृतिक वार्षिकोत्सव कोलाहल 2022 का 13वां संस्करण है। इसके तीनों दिन अलग-अलग थीम पर कॉलेजों के छात्र अपनी प्रस्तुति देंगे। प्रथम दिन आरोह म्यूजिकल गायन, फ़ाक्सत्रोट डांसिंग और फैशन शो जैसी प्रतियोगिता होगी । वहीं कोलाहल के दूसरे दिन मिस्टर और मिसेस कोलाहल भी चुने जाएंगे, बैटल ऑफ बैंड्स और कवि सम्मेलन आयोजित होगा ।
कवि सम्मेलन में मनीषा शुक्ला, चिराग जैन, सुनील व्यास, मनवीर मधुर, चरण जीत चरण जैसे कवि काव्य पाठ करेंगे। तीसरे दिन रंगमंच नाटक, ओपन माइक और कोलाहल 2022 का मुख्य आकर्षण मशहूर बॉलीवुड सिंगर आस्था गिल की लाइव परफॉर्मेंस होगी। खूबसूरत फ़िल्म का उनका गीत "अभी तो पार्टी शुरू हुई है" प्रसिद्ध गीतों में से एक है।
आस्था गिल के गाने जैसे डीजे वाले बाबू, बज्ज़, नागिन, सांवरिया,पानी पानी,हिलें टूट गई,कमरिया, तेरा बज़्ज़ मुझे जीने ना दे... आदि हिट गाने है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एमआईईटी ग्रुप के मीडिया मैनेजर अजय चौधरी, डॉ भूपेंद्र शर्मा, डॉ हनी तोमर और छात्र कोऑर्डिनेटर चंदा,शिखा सिंह, मंजरी अग्रवाल, अनुज्ञा पटेल, सागर वर्मा, मिहिर जिंदल, शुभम सिंह, शिवा आदि मौजूद रहे। कोलाहल 2022 इवैंस इवेंट द्वारा प्रबंध किया गया है।
0 Comments