मेरठ,पल्लवपुरम। राष्ट्रीय राजमार्ग 58 स्थित विद्यालय में छठी उच्चतर माध्यमिक जिला स्तर जंप रोप चैंपियनशिप का आयोजन हुआ। इस दौरान एमआईईटी स्कूल पल्लवपुरम के 15 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए आठवीं कक्षा के हिमांशु आर्य ने अलग-अलग कैटेगरी में दो गोल्ड मेडल जीते। कक्षा नौवीं की प्रियांशी आर्य ने विभिन्न श्रेणियों में एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता। कक्षा पाँच की अक्षिका ने स्वर्ण पदक हासिल किया। कक्षा तीन के धैर्य एवं कक्षा चार की स्वाति ने रजत पदक जीता। कक्षा पाँच के अभिनीर ने कास्य पदक जीता। इशान,अभिजीत एवं आयान चैंपियनशिप के प्रतिभागी रहे।
इस अवसर पर चेयरमैन विष्णु शरण, स्कूल डायरेक्टर डॉ अजय बंसल और हेड मिस्ट्रेस रितु गुप्ता ने सभी विजेता छात्र छात्राओं को बधाई दी।
0 Comments