Subscribe Us

एमआईटी में फ्रेशर्स पार्टी में छात्रों ने मचाया धमाल

मिस फ्रेशर जानवी चौधरी, मिस्टर फ्रेशर आयुष दीप सिंह चुने गए




मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबद्ध प्रोफेशनल कोर्सेज बीबीए, बीसीए,बीएससी एग्रीकल्चर, बीकॉम, बीएससी होम साइंस, एमएससी केमिस्ट्री में नव प्रवेशित छात्र छात्राओं का स्वागत फ्रेशर पार्टी "परिचय 2022" से किया।
फ्रेशर पार्टी का शुभारंभ मुख्य अतिथि अरुणोदय संस्थान की अध्यक्ष डॉ अनुभूति चौहान, विशिष्ट अतिथि मिस्टर इंडिया 2022 आदित्य चौरसिया, सम्मानित अतिथि राष्ट्रीय कवि सुल्तान सिंह "सुल्तान",जूनियर सनी देओल से मशहूर कॉमेडी सर्कस फेम राजीव कुमार, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ आलोक चौहान, डॉ हिमांशु शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया।

कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने विभिन्न प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्रोफेशनल कोर्सेज के सीनियर छात्र भांगड़ा की ताल पर जमकर झूमे, छात्रों ने कई अन्य कार्यक्रम जैसे डांस,सोलो सोंग,शायरी,गेम्स व नाटक प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों की प्रतिभा ने सबका मन मोह लिया,जहां एक और तेज पश्चिमी धुने बजी,वहीं दूसरी और पंजाबी भांगड़ा और गिद्दा पर छात्र-छात्राएं झूमे।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिस्टर एंड मिस फ्रेशर्स कार्यक्रम रहा। फैशन शो में स्टूडेंट के कैटवॉक पर जमकर तालियां बजी। जिसमें तीन राउंड हुए, प्रथम राउंड रैंपवॉक, द्वितीय राउंड टैलेंट तथा अंतिम राउंड में चयनित छात्र-छात्राओं से प्रश्नोत्तरी पूछे गए। अंत में जजों ने मिस फ्रेशर जानवी चौधरी, मिस्टर फ्रेशर आयुष दीप सिंह, ऑल राउंड फेस फेस रवि कुमार, मिस्टर चार्मिंग अभिनव त्यागी, मिस चार्मिंग साक्षी को चुना।

कार्यक्रम में डीन एकेडमिक डॉ मधुबाला शर्मा, बीबीए एचओडी डॉ अंकुर गोयल, बीसीए एचओडी डॉ ललित कुमार, बीकॉम एचओडी डॉ संदीप कपूर, बीएससी एग्रीकल्चर के प्रिंसिपल डॉ रघुराज सिंह, एचआर सोनल अहलावत आदि शिक्षक मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments