Subscribe Us

AKTU द्वारा जोनल टेक्निकल लिटरेरी एंड मैनेजमेंट फेस्ट में MIET का रहा दबदबा

 दो दिवसीय एकेटीयू द्वारा जोनल टेक्निकल लिटरेरी एंड मैनेजमेंट फेस्ट संपन्न

-13 प्रतियोगिताओं में से 9 स्वर्ण पदक एमआईईटी कॉलेज की टीम ने जीते




मेरठ। बागपत बाईपास क्रॉसिंग स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी चल रही दो दिवसीय डॉ अब्दुल कलाम टेक्निकल लिटरेरी एंड मैनेजमेंट फेस्ट का समापन किया गया। दूसरे दिन के समापन सत्र में मुख्य अतिथि स्वजा रोबोटिक्स के मुख्य तकनीकी अधिकारी शाश्वत रतन और विशिष्ट अतिथि मिंडा इंडस्ट्रीज के आर एंड डी मैनेजर आलोक दीप सिंह रहे। 

फेस्ट के कोऑर्डिनेटर नीरज जोशी ने बताया की टेक्निकल लिटरेरी एंड मैनेजमेंट फेस्ट मेरठ जोन के 8 जिलों से एकेटीयू संबद्ध कॉलेजों के लिए कराया गया था। दो दिवसीय फेस्ट मे 13 प्रतियोगिताएं हुई। दूसरे दिन अधिकतम प्रतियोगिताएं तकनीक आधारित रही। दूसरे दिन रोबो रेस,रोबो वॉर,ड्रोन फ्लाइंग कॉम्पटीशन,कोडिंग में एमआईईटी की टीम स्वर्ण पदक हासिल कर विजेता रही। 



रोबो वॉर में एमआईईटी टीम को वॉकओवर का फायदा मिला। क्योंकि भारत इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और आईआईएमटी कॉलेज से आए रोबोट प्रतियोगिता के नियम अनुसार ना होने पर डिसक्वालीफाई कर दिए गए। प्रोजेक्ट प्रदर्शनी और इन्नोवेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप प्रतियोगिता में श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर की टीम ने गोल्ड मेडल हासिल कर विजेता साबित हुई। वही जंक्यार्ड प्रतियोगिता में मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की टीम विजेता रही। 

इस प्रकार दोनों दिन हुई कुल 13 प्रतियोगिताओं में से 9 स्वर्ण पदक एमआईईटी कॉलेज की टीम ने, 3 स्वर्ण पदक श्री राम कॉलेज मुजफ्फरनगर ने, 1 स्वर्ण पदक आईआईएमटी कॉलेज मेरठ ने तथा 1 स्वर्ण पदक मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने जीता। इस प्रकार 13 प्रतियोगिताओं कि विजेता टीम 10 से 11 फरवरी 2023 में होने वाले राज्य स्तरीय टेक्निकल लिटरेरी एंड मैनेजमेंट फेस्ट में प्रतिभाग करेंगे।

फेस्ट के समापन सत्र में वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ. बृजेश सिंह, डीन एकेडमिक्स डॉ. भावना मलिक, फेस्ट कोऑर्डिनेटर कोऑर्डिनेटर डॉ नीरज जोशी,डॉ प्रमोद सिंह मीडिया मैनेजर अजय चौधरी मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments