Subscribe Us

सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया और एमआईईटी के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर


मेरठ। सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार के साथ एमआईईटी इनक्यूबेशन फोरम, एसीआईसी एमआईईटी मेरठ फाउंडेशन, मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी और मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क्स ऑफ इंडिया के अपर निदेशक बृजेश कुमार और एमआईईटी के वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। एमआईईटी इनक्यूबेशन फोरम के मैनेजर रेहान अहमद, एसटीपीआई के उपनिदेशक पवन कुमार, मीडिया मैनेजर अजय चौधरी की मौजूदगी में एमओयू साइन किया गया।



अपर निदेशक बृजेश कुमार ने बताया की एमआईईटी के साथ एमओयू साइन करके मेरठ ग्रासरूट इन्नोवेटर और उद्यमियों और नए स्टार्ट अप को लाभ मिलेगा। उद्योग और शिक्षा के बीच की दूरी को कम करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

एमआईईटी के वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल ने कहा की उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डालर का आकार देने के लिए यूपी में आईटी सेक्टर को मजबूत करना जरूरी है। मेरठ एवं आसपास के क्षेत्र के नए आईटी स्टार्टअप और आईटी इनक्यूबेटर हमसे जुड़ेंगे और राज्य की प्रगति में भागीदार बनेंगे।

मेरठ इनक्यूबेशन मैनेजर रेहान अहमद ने कहा कि आईटी सेक्टर से जुड़े मेरठ और आसपास के क्षेत्रों से कोई भी नया स्टार्टअप अपने उत्पाद को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लेकर जा सकते है। यह उद्यमियों के सपनों को साकार करने का सुनहरा मंच है।

एमआईईटी के चेयरमैन विष्णु शरण, निदेशक डॉ बृजेश सिंह, डीन एकेडमिक डॉ भावना मलिक ने शुभकामनाएं दी।


Post a Comment

0 Comments