Subscribe Us

राष्ट्रीय सेमीनार, पोस्टर प्रतियोगिता एवं रेड रिबन एक्सप्रेस एडस जागरूकता रैली का आयोजन

-देश के विभिन्न हिस्सो से आये वरिष्ठ चिकित्सको एवं वैज्ञानिको ने इस जानलेवा महामारी के फैलने, लक्षणो, बचाव व रोकथाम एवं उपलब्ध उपचार के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला।

-वरिष्ठ चिकित्सको, नर्सिंग/पैरामेडिकल एवं एम0बी0बी0एस0 स्टूडैन्टस ने संस्थान परिसर में एडस से बचाव एवं रोकथाम के लिए ’’रेड रिबन एक्सप्रेस जागरूकता रैली’’ निकालकर महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया। 

-एडस एक जानलेवा महामारी के साथ-2 सामाजिक अभिशाप, सरकार एवं स्वयंसेवी संस्थाओ के साथ मिलकर इसके सुमूल विनाश के लिए चलायेगे जागरूकता अभियान- डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।  

-अभी तक कोई प्रभावी उपचार एवं बचाव का टीका ना होने की वजह से लाखो लोगों की जिन्दगियां लील जाता है एडस- डॉ0 नमिता जग्गी, विख्यात वायरोलोजिस्ट, नयी दिल्ली। 

-एडस से बचाव व इसकी रोकथाम में मेडिकल/पैरामेडिकल एवं नर्सिंग प्रोफेशनल्स की सबसे अहम भूमिका- डॉ0 राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति, वेंक्टेश्वरा संस्थान।


मेरठ/गजरौला। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साईन्सेस एवं वी0जी0आई0 के संयुक्त तत्वाधान में संस्थान के मेडिकल एवं नर्सिंग के छात्र-छात्राओ ने विश्व एडस दिवस पर पोस्टर प्रतियोगिता एवं ’’रेड रिबन एक्सप्रेस एडस जागरूकता रैली’’ का आयोजन कर इस बिमारी से बचाव रोकथाम के लिए महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया। इसके साथ ही संस्थान में एडस के लक्षणो, रोग निदान एवं उपचार को लेकर एक राष्ट्रीय संगौष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें देश के विभिन्न हिस्सो से आये दो दर्जन से अधिक विख्यात चिकित्सको ने हिस्सा लिया। 




विश्व एडस दिवस पर आयोजित राष्ट्रीय संगौष्ठी, पोस्टर, प्रतियोगिता एवं जागरूकता रैली का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी, प्रभारी कुलपति डॉ0 राकेश यादव, कुलसचिव प्रो0 पीयूष कुमार पाण्डेय, नर्सिंग प्रिंसिपल डॉ0 ऐना ऐरिक ब्राउन, डीन डॉ0 संजीव भट् आदि ने सरस्वती माँ की प्रतिमा के सन्मुख दीप प्रज्जवलित करके एवं रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करके किया। 

अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ0 सुधीर गिरि ने कहा कि नेशनल एडस कन्ट्रोल आरगनाईजेशन (नाको) के सहयोग से हम इस जानलेवा महामारी पर लगाम करने में काफी हद तक सफल रहे है। एक चिकित्सक/नर्सिंग/पैरामेडिकल प्रोफेसनल्स होने के नाते हमारी जिम्मेदारी ओर बढ जाती है। हम सरकार एवं स्वयंसेवी संस्थाओ (एन0जी0ओ0) के साथ मिलकर इस महामारी के विरूद्ध जनजागरूकता अभियान चलायेगे। 




अपने सम्बोधन में मुख्य वक्ता डॉ0 नमिता जग्गी ने कहा कि एडस दुनिया की सबसे खतरनाक लाईलाज बिमारियों मे से एक है। अभी तक कोई प्रभावी उपचार या टीका ना होने के कारण प्रतिवर्ष लाखो संक्रमित लोगो को इसके कारण अपनी जान से हाथ धोना पडता है। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रतिकुलाधिपति डॉ0 राजीव त्यागी ने कहा कि एडस जैसी लाईलाज बिमारी के बचाव व रोकथाम इसके प्रति लोगो को जागरूक करने में सरकार के साथ-2 मेडिकल/पैरामेडिकल एवं नर्सिंग प्रोफेशनल्स की भूमिका सर्वोच्च है। सगौष्ठी को डॉ0 राकेश यादव, डॉ0 पीयूष पाण्डेय, डॉ0 ऐना ऐरिक ब्राउन एवं डीन डॉ0 संजीव भट् ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर मेरठ परिसर निदेशक डॉ0 प्रताप, डॉ0 राजेश सिंह, अलका सिंह, डॉ0 सी0पी0 कुशवाहा, डॉ0 मानिक त्यागी, डॉ0 ईकराम इलाही, शिल्पी कश्यप, कुलदीप, संजीव कुमार, महिमा, सरिता, पूजा ऐरी, प्रतिभा, रीना नेगी, नीमा विष्ट, हिमांशी, पूजा, वैशाली, निमशा, साक्षी, नेहा, यशी, अरूण कुमार, एस0एस0 बघेल, प्रीतपाल, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments