मेरठ। एमआईईटी पब्लिक स्कूल जागृति विहार में डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल निदेशक डॉ अजय बंसल, स्वाति मुंशी, स्वाति मल्होत्रा, डांस जज मानसी पवार और आंचल सैनी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
डांस प्रतियोगिता में जागृति विहार व आसपास के क्षेत्र से 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने एक से बढ़कर एक डांस परफॉर्मेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान 3 से 5 साल, 6 से 10 साल एवं 11 से 13 साल के आयु वर्ग के छात्रों के बीच डांस प्रतिस्पर्धा का आयोजन हुआ।
प्रधानाचार्य स्वाति मुंशी ने कहा कि बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए डांस करना एक अच्छा विकल्प है।
अंत में जजों के रिजल्ट के आधार पर 3 से 5 साल की आयु वर्ग में प्रथम स्थान पर अनन्या गर्ग, द्वितीय स्थान पर अश्विक, तृतीय स्थान पर आयुषी रही। 6 से 10 साल की आयु वर्ग में प्रथम स्थान पर आराध्या सिंह, द्वितीय स्थान पर अनन्या गोयल, तृतीय स्थान पर तरुण रहे। वहीं 11 से 13 साल के आयु वर्ग में प्रथम स्थान पर आराध्या सिंह,द्वितीय स्थान पर अनन्या गोयल,तृतीय स्थान पर तरुण रहे।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ शांति मुंशी, एमआईईटी किड्स सेंटर हेड स्वाति मल्होत्रा, सीनियर कोऑर्डिनेटर आस्था गुप्ता, वंदना गौड़, इशिता कथुरिया और मीडिया मैनेजर अजय चौधरी मौजूद रहे।
0 Comments