Subscribe Us

एमआईईटी कुमाऊं के नर्सिंग विभाग के छात्र छात्राओं द्वारा पांच दिवसीय खेल दिवस का आयोजन

 



हल्द्वानी। एमआईईटी कुमाऊँ में नर्सिंग कॉलेज विभाग द्वारा एक सप्ताह का खेल दिवस का आयोजन किया गया।  प्रथम दिवस में सर्वप्रथम संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ बी एस बिष्ट एवं कार्यकारी निदेशक डॉ तरुण सक्सेना द्वारा फीता काटकर कर मशाल प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से खेल का शुभारम्भ किया गया। तत्पश्चात छात्रो द्वारा 100 मीटर दौड़,शॉट पुट,जैबलिन थ्रो,डिस्कस थ्रो,चैस प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया। जिसमे 100 मीटर दौड़ में मनोज जोशी, अरविन्द,सौरभ नाथ को क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। इसी क्रम में छात्रों की शॉट पुट प्रतियोगिता में सुहानी, मेघा कोमल को क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान मिला। 


छात्र वर्ग में संजय,विक्की मनोज को क्रमशः  प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान तथा पुरुष वर्ग में छात्र मयंक, नितीश, सौरभ नाथ द्वारा क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान तथा महिला वर्ग में छात्रा  सोनी, कोमल एवं प्राची को क्रमशःप्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान मिला प्रतियोगिता को आगे बढ़ाते हुए डिस्कस थ्रो में छात्रा सुहानी, सिया, नेहा को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तथा चैस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में नितीश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के दौरान नर्सिंग विभाग की उप प्राचार्या दयावती सोयम, दीपा मेहता अधिकारी, प्रियंका जोशी,नीतू धामी, समस्त शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments