Subscribe Us

फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा



मेरठ। पल्लवपुरम स्थित एमआईईटी पब्लिक स्कूल में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का शुभारंभ निदेशक डॉ अजय बंसल, प्रधानाचार्य रितु गुप्ता ने किया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में पल्लवपुरम एवं आसपास के क्षेत्र के 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता तीन आयु वर्ग में आयोजित की गई। पहली आयु वर्ग में 3 से 7 वर्ष तक के बच्चों ने कार्टून चरित्रों को दर्शाया। दूसरे आयु वर्ग में 8 से 10 वर्ष के बच्चों ने परियों एवं सुपर हीरो के चरित्रों को प्रमाणित किया। तीसरे आयु वर्ग में 11 से 13 साल तक के बच्चों ने प्रसिद्ध व्यक्तित्व को दर्शाया। तीनों आयु वर्ग की श्रेणियों में 9 विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर चेयरमैन विष्णु शरण ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments