Subscribe Us

मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बीएससी एग्रीकल्चर के छात्रों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन



मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में बीएससी एग्रीकल्चर के छात्रों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का आयोजन मेरठ उद्यमी फाउंडेशन के इनक्यूबेटर ग्रीन क्यारी लिमिटेड के सहयोग से किया गया। जिसका विषय पौध प्रवर्धन रहा। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के डायरेक्टर डॉ आलोक चौहान, प्राचार्य डॉ हिमांशु शर्मा, विभागाध्यक्ष डॉ रघुवीर सिंह और डॉ अर्जुन सिंह सोलंकी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। 

डॉ अर्जुन सिंह सोलंकी ने कहा कि कृषि के बिना भारत का 5 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का सपना पूरा करना बहुत ही मुश्किल है। इसके लिए शिक्षित युवा को कृषि की अपार संभावनाओं का इस्तेमाल करना होगा। ग्रीनक्यारी लिमिटेड के सीईओ सुशील कुमार ने बताया कि किस तरह एक छोटे से छोटा किसान भी पादप प्रबंधन के माध्यम से अपना जीवन यापन बेहतर कर सकता है। उन्होंने बताया कि किसान ही नहीं अपितु अन्य व्यक्ति भी इसका लाभ उठा सकते हैं। विषय विशेषज्ञ विकास कुमार ने विस्तार से पौध प्रवर्धन की प्रक्रिया को समझाया और छात्रों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब दिए।  

Post a Comment

0 Comments