कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा अधिकारी डॉ राजीव गुप्ता के द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 पर अपने विचार रखे। परिसर निदेशक डॉ प्रताप सिंह के द्वारा आज की उच्च शिक्षा के मुख्य बिन्दुओं समझाते हुए उसकी उपयोगिता को समझाया। प्राचार्य डॉ संजय तिवारी जी ने ओरिएंटेशन प्रोग्राम में उच्च शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान समय पर व्याख्यान दिया।
प्रोग्राम में महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने एक से बढकर एक प्रस्तुति दी। जिसे देखकर सभी ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया। निदेशक शिक्षा डॉ बीसी दुबे ने ओरिएंटेशन प्रोग्राम के सफल्तापूवर्क समापन के लिए प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर डॉ पंकज कुमार एवं पूजा शर्मा सहित शिक्षा विभाग के सभी आचार्यों शर्मिला सोलंकी, प्रीति त्यागी, विदिषा चौधरी, प्रणव शर्मा एवं अरून शर्मा, गिरीश आजाद सहित कैम्पस के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। जिनके योगदान से ओरिटेंशन प्रोग्राम का सफल आयोजन किया जा सका।
अन्त में परिसर निदेशक डॉ प्रताप सिंह के द्वारा सफल आयोजन के लिए सभी को शुभकामनाएं देते हुए ओरिएंटेशन प्रोग्राम का समापन किया। कार्यक्रम का संचालन छात्रा कीर्ति एवं कृषा द्वारा किया गया।
0 Comments