Subscribe Us

एशियन किकबॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भारतीय किकबॉक्सिंग टीम का जलवा


मेरठ। थाईलैण्ड के बैंकॉक में 10 दिसम्बर, 2022 से 18 दिसम्बर, 2022 तक आयोजित की गयी ’एशियन किकबॉक्सिंग चैम्पियनशिप-2022’’ में भारतीय खिलाड़ियो ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक स्वर्ण, तीन रजत एक बीस काँस्य पदको समेत दो दर्जन से अधिक मेडिल पर कब्जा जमाते हुए देश का मान बढाया है। 

भारतीय टीम की इस शानदार जीत पर वाको किकबॉक्सिंग फेडरेशन के चेयरमैन डॉ संतोष अग्रवालर, वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि एवं किकबॉक्सिंग फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यश डॉ राजीव त्यागी ने भारतीय टीम को शुभकामनाऐं देते हुए वेंक्टेश्वरा संस्थान की ओर से विश्ववि चैम्पियन के लिए राष्ट्रीय खिलाडियो को निशुल्क खेल सुविधाऐ देने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया है। 



सन्तोष अग्रवाल (अध्यश किकबाक्सिंग फेडरेशन) के नेतृत्व में बैंकॉक से (कल 19 दिसम्बर) लौटते हुए भारतीय टीम का इन्दिरा गाँधी हवाई अड्डे पर किकबॉक्सिंग के राष्ट्रीय उपाध्यश डॉ राजीव त्यागी ने निर्देशन में जोरदार स्वागत हुआ। भारतीय टीम की जीत से उत्साहित वेंक्टेश्वरा समूह के चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि ने विजेता खिलाडियो को वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए सभी खेल सुविधाऐ मुहैया कराने की प्रतिबद्धता को दोहराया है। 



भारतीय किकबॉक्सिंग टीम में गोल्ड जीतने वाली नीना नीलकदन (86 कि0ग्रा0 वर्ग), रजत पदक रागित बाईलक (60 कि0ग्रा0 वर्ग), शिवानी, राजहंस (68 कि0ग्रा0 वर्ग), हरसिमरन सिंह 86 कि0ग्रा0 वर्ग समेत 20 कॉस्य विजेता शामिल रहे। भारतीय टीम को बधाई देने वालो में यू0पी0 किकबॉक्सिंग अध्यश अरविन्द शेरवालिया, महासचिव नमन भारद्वाज, प्रभारी कुलपति डॉ राकेश यादव, कुलसचिव पीयूष पाण्डेय, मेरठ परिसर निदेश डॉ प्रताप, अलका सिंह, ब्रजपाल सिंह, दीपक कुमार, पूजा सिंह, अभिनव राणा, अरूण गोस्वामी, डॉ रोजश सिंह, डॉ विपिन कुमार एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थि रहे।

Post a Comment

0 Comments