मेरठ। एमआईईटी के बायोटेक्नोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग में एक दिवसीय फैकल्टी डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ बृजेश सिंह, डीन एकेडमिक डॉ भावना मलिक, प्राचार्य डॉ असद आमिर, समन्वयक बीडीएम रमेश सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान मेरठ जिले के स्कूलों से लगभग 50 शिक्षकों ने फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में भाग लिया।
जिसका विषय बायो साइंस में कौशल उन्नयन रहा। कार्यक्रम का उद्देश्य बायोटेक्नोलॉजी,माइक्रोबायोलॉजी एवं जीव विज्ञान के क्षेत्र में आधुनिक एवं भविष्य में होने वाली उपलब्धियों के लिए जागरूकता फैलाना है। विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षकों को प्रायोगिक ज्ञान की रुचि बढ़ाना था।
0 Comments