दिव्यांगजन सीमा नागर ने नेपाल में किया मेरठ का नाम रोशन
मेरठ। एमआईईटी इंक्यूबेशन फोरम की इनक्यूबेटी सीमा नागर ने नेपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय डांस स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 2022 के पैरा डांस (दिव्यांग) एकल वर्ग में भाग लिया। भारत देश को पैरा डांस में प्रतिनिधित्व करते हुए सीमा नागर ने सीनियर एकल वर्ग में सिल्वर मैडल जीतकर मेरठ का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में भूटान, नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान आदि देशों के पैरा डांसरों ने भाग लिया।
0 Comments