Subscribe Us

दिव्यांगजन सीमा नागर ने अंतरराष्ट्रीय डांस स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में जीता सिल्वर मैडल

दिव्यांगजन सीमा नागर ने नेपाल में किया मेरठ का नाम रोशन



मेरठ। एमआईईटी इंक्यूबेशन फोरम की इनक्यूबेटी सीमा नागर ने नेपाल में आयोजित अंतरराष्ट्रीय डांस स्पोर्ट्स प्रतियोगिता 2022 के पैरा डांस (दिव्यांग) एकल वर्ग में भाग लिया। भारत देश को पैरा डांस में प्रतिनिधित्व करते हुए सीमा नागर ने सीनियर एकल वर्ग में सिल्वर मैडल जीतकर मेरठ का नाम रोशन किया। इस प्रतियोगिता में भूटान, नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान आदि देशों के पैरा डांसरों ने भाग लिया। 


सीमा नागर ने बताया की एमआईईटी इंक्यूबेशन फोरम के सहयोग से दिव्यांगजनों के लिए राजबाला प्राकृतिक प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड स्टार्टअप की फाउंडर भी है। जोकि दिव्यांगजनों के साथ मिलकर स्वामीलंबी बनाने की दिशा में कार्य करती है। एमआईईटी इनक्यूबेशन फोरम के मैनेजर रेहान अहमद ने सीमा नागर को बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments