Subscribe Us

एमआईईटी के एमबीए विभाग में हुई फ्रेशर्स पार्टी, छात्रों ने मचाया धमाल

 मिस्टर फ्रेशर हर्ष चौधरी, मिस फ्रेशर शिवांगी त्यागी 



मेरठ। एमआईईटी के एमबीए विभाग में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया। फ्रेशर्स पार्टी का शुभारंभ निदेशक डॉ बृजेश सिंह, डीन एकेडमिक डॉ भावना मलिक,एचआर सोनल अहलावत,एचओडी डॉ मधुबाला शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। 

कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने विभिन्न प्रकार के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर एमबीए विभाग के सीनियर छात्र भांगड़ा की ताल पर जमकर झूमे। एमबीए विभाग के छात्रों ने कई अन्य कार्यक्रम जैसे डांस,सोलो सोंग,शायरी,गेम्स व नाटक प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का सुंदर प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिस्टर एंड मिस फ्रेशर्स कार्यक्रम रहा। जिसमें तीन राउंड हुए, प्रथम राउंड रैंप वॉक, द्वितीय राउंड टैलेंट तथा अंतिम राउंड में चयनित छात्र-छात्राओं से प्रश्नोत्तरी पूछे गए। अंत में न्यायाधीशों ने एमबीए विभाग से मिस्टर फ्रेशर हर्ष चौधरी, मिस फ्रेशर शिवांगी त्यागी का चयन किया गया। जबकि मिस्टर पर्सनैलिटी यतिन कुमार, मिस पर्सनैलिटी उर्वशी पाल, मिस्टर हैंडसम रोहन और मिस हैंडसम कृतिका गौर को चुना गया।

एमबीए के छात्र समन्वयक दिव्यांशु अग्रवाल, शुभम आर्य, अंशिता अग्रवाल,रुचि, दीपक व अबुजार ने कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर चीफ प्रॉक्टर हनी तोमर,रॉकी सचान, डॉ वैशाली गोयल, डॉ प्रियंका डालमिया, डॉ रीनू, डॉ रजनीश, डॉ अनुज सांगवान, डॉ नेहा गोयल, प्रियंका शर्मा आदि शिक्षक मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments