मेरठ। एमआईईटी इनक्यूबेशन फोरम और राजबाला दिव्यांग सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पौधारोपण घाट रोड स्थित मेरठ मंडल के उपनिदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग में किया गया। दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की उपनिदेशक डॉ प्रीतिलता राजपूत को राजबाला दिव्यांग सेवा समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र नागर और एमआईईटी इनक्यूबेशन के मैनेजर रेहान अहमद ने पौधा देखकर सम्मानित किया।
ग्रीन क्यारी के सहयोग से नीम, पीपल, हरसिंगार, अमरूद एवं औषधीय पौधे लगाए। इस अवसर पर मेरठ मंडल की उपनिदेशक डॉ प्रीतिलता राजपूत,सुशील चौहान, सत्येंद्र नागर, सीमा बंसल, रेहान अहमद, आकांक्षा पवार और अजय चौधरी मौजूद रहे।
0 Comments