Subscribe Us

एमआईईटी स्कूल में 12वीं कक्षा के लिए विदाई समारोह का आयोजन



मवाना। एमआईईटी पब्लिक स्कूल में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस दौरान कक्षा 11 के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में तीन राउंड हुए, पहला राउंड रैंप वॉक, दूसरा राउंड टैलेंट और आखिरी राउंड में चयनित विद्यार्थियों से क्विज पूछे गए। अंत में निर्णायकों ने अंशिका को मिस एमआईईटी और अंश रावल को मिस्टर एमआईईटी का खिताब दिया।

ऑल राउंड गर्ल मान्या,ऑल राउंड बॉय ईशान कंसल,मिस्टर एलिगेंट कार्तिकेय अरोड़ा,मिस एलिगेंट प्रगति और मोस्ट हैंडसम बॉय कृश को चुना। चेयरमैन विष्णु शरण, स्कूल निदेशक अजय बंसल, सीनियर कोऑर्डिनेटर शशि राकेश और मीडिया मैनेजर अजय चौधरी ने बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

0 Comments