कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य कला एवं सौन्दर्यात्मक कौशल विकसित करना : डॉ सचिन कौशिक
मेरठ। एमआईईटी के शिक्षा विभाग के तत्वावधान में में छह दिवसीय आर्ट्स एंड एस्थेटिक्स कार्यशाला का समापन हुआ I इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा बनाई कला एवं शिल्प की वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का उद्घाटन एमआईईटी के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, डायरेक्टर डॉ बृजेश सिंह, डीन एकेडमिक डॉ भावना मलिक, प्राचार्य डॉ सचिन कौशिक और मीडिया हेड अजय चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यशाला में सभी छात्र छात्राओं ने हैंगिंग बर्ड,टी-शर्ट पेंटिंग,ट्री ऑफ लाइफ,चाइनीज बर्नर,बुद्धा पेंटिंग आदि शिल्प आइटम को बनाया। कार्यशाला में पीड़ी लाइट विशेषज्ञ गीतू शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को कला एवं शिल्प की वस्तुओं को बनाना सिखाया।
प्राचार्य डॉ सचिन कौशिक ने कहा की कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य कला एवं सौन्दर्यात्मक कौशल विकसित करना है। वहीं, छात्रों में छिपी प्रतिभा को सही दिशा प्रदान करना है। डायरेक्टर डॉ बृजेश सिंह ने कहा कि युवा बहुत क्रियाशील हैं। जिसकी झलक आज कार्यशाला में देखने को मिली।
इस दौरान प्रदर्शनी में ट्री ऑफ लाइफ में विनीत सोम व सिमरन गौतम, बुद्ध पेंटिंग में अखिल व ललिता,टी शर्ट पेंटिंग आर्टिकल में आकाश व प्रीति,हैंगिंग बर्ड में विनीत व चाइनीज बर्नर में अखिल व प्रीति रानी प्रथम स्थान पर रहे। सभी विजेता छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम का संचालन कोर्डिनेटर मयंक वर्मा ने किया । कार्यक्रम को सफल बनाने में बी.एड विभाग के शिक्षक अशोक कुमार शर्मा, रजनीश कौशल ,प्रवेश कुमार आदि का सहयोग रहा।
0 Comments