Subscribe Us

एमआईईटी में शिविर लगाकर छात्राओ के मुंह एवं दांतों की हुई जांच



मेरठ। ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी विभाग, सुभारती विश्वविद्यालय और फार्मेसी विभाग, एमआईईटी के तत्वावधान में निःशुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन एमआईईटी के वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल द्वारा किया गया। पुनीत अग्रवाल ने बताया कि एमआईईटी शिक्षा के साथ-साथ अपनी सामाजिक उत्तरदायित्व को पूरा करने के लिए विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहा है।

 इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों में जागरूकता के साथ उनका सर्वांगीण विकास भी होता है। इस शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं में दांतों के साफ-सफाई और देखभाल को लेकर जागरूकता लाना था। शिविर में विशेषज्ञ दंत चिकित्सक डॉ नागराजू उपस्थित थे। उन्होंने विद्यार्थियों के दांतों की जांच की साथ ही ब्रश करने के तरीका बताया। चिकित्सक ने विद्यार्थियों को दांतों की सुरक्षा और देखभाल से संबंधित आवश्यक जानकारी दी।शिविर में 100 से अधिक विद्यार्थियों ने अपने दांतों की जांच कराई। 

ओरल मेडिसिन एंड रेडियोलॉजी विभाग, सुभारती विश्वविद्यालय से असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अभिनव शर्मा, डॉ मयंक डिपार्टमेंट ऑफ़ पीएचडी, डॉ उत्कर्ष, डॉ बिंदु, डॉ कुहू, शिवेंद्र, समृद्धि, सौम्या, अहमद रिजवी, अनन्या ने शिविर में छात्र छात्राओं के दांतों की जांच की।

फार्मेसी विभाग से प्राचार्य डॉ गरिमा गर्ग और बायोटेक्नोलॉजी विभागध्यक्ष डॉ उदय प्रताप सिंह ने दंत चिकित्सक डॉ नागराजू और उनकी टीम को शिविर के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से विशि खत्री,डॉ नेहा सिंह,डॉ नाज़िया सिद्दीकी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments