100 मीटर/200 मीटर, बाधा दौड़,रस्साकशी,क्रिकेट मैच,भाला फेंक,खो-खो,कबड्डी,बैडमिन्टन समेत एक दर्जन से अधिक खेल प्रतियोगिताऐ हुई आयोजित
कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच दो दर्जन से अधिक मेडल जीतकर वेंक्टेश्वरा स्कूल ऑफ नर्सिंग का ग्रीन हाउस बना ओवर ऑल चैम्पियन
अजहा खान, रविन्द्र कुमार, प्रिति सिंह समेत कई राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी देश को दे चुका है वेंक्टेश्वरा समूह- डॉ राजीव त्यागी
मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान में तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता स्पर्धा-2023 में विश्वविद्यालय के 800 से अधिक प्रतिभागियो में एक दर्जन से अधिक खेल प्रतिर्स्पधाओ में प्रतिभाग करते हुए शानदार प्रदर्शन किया। बहुत ही कड़े मुकाबलो में विभिन्न प्रतियोगिताओ में 25 मेडल जीतकर वेंक्टेश्वरा स्कूल ऑफ नर्सिंग का ग्रीन हाउस ओवर ऑल चैम्पियन बना। समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि ने सभी प्रतिभागियो को शुभकामनाएं देते हुए इस तरह की प्रतियोगिताओ को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय र्स्पधाओं की तैयारी का सबसे प्रभावी मंच बताया।
श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान के मेजर ध्यानचंद ओपन खेल परिसर में आयोजित स्पोर्ट्स मीट स्पर्धा-2023 का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, सीईओ अजय श्रीवास्तव,प्रभारी कुलपति डॉ राकेश यादव एवं नर्सिंग डीन डॉ ऐना एरिक ब्राउन ने स्पोटर्स मशाल प्रज्वलित करके किया।
इसके बाद इन तीन दिनी विभिन्न प्रतियोगिताओ में प्रतिभाग करते हुए विश्वविद्यालय के 800 से अधिक छात्र-छात्राओं ने सिंगल, मिश्रित/युगल एवं टीम प्रतिर्स्पधाओ में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए विभिन्न पदको पर कब्जा किया। तीन दिवसीय खेल प्रतिस्पर्धा के बाद स्कूल ऑफ नर्सिंग का ग्रीन हाउस ओवरऑल चैम्पियन बना। जबकि इसी हाउस के मधुर सिंह एवं कनिका को स्टॉर ऑफ दी इवेंट के खिताब से नवाजा गया।
मिस्टर तालीम खान को मैन ऑफ दी सीरीज से सम्मानित किया। सभी विजेता खिलाड़ियो को प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी एवं प्रभारी कुलपति डॉ राकेश यादव ने मेडल, सर्टीफिकेट एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर कुलसचिव डॉ पीयूष पाण्डेय, मेरठ परिसर से डॉ प्रताप सिंह, अलका सिंह, ब्रजपाल, दीपक कुमार, डॉ राजेश सिंह, डॉ सीपी कुशवाहा, डॉ विवेक सचान, डॉ राजवर्द्धन, डॉ रमेश चौधरी, डॉ योगेश्वर शर्मा, डॉ एसएन साहू, अरूण गोस्वामी, एसएस बघेल, शिल्पी कश्यप, कुलदीप, संजीव कुमार, महिमा, सरिता, पूजा ऐरी, प्रतिभा, रीना नेगी, नीमा विष्ट, हिमांशी, पूजा, वैशाली, निमशा, साक्षी, नेहा, यशी, प्रीतपाल एवं मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments