Subscribe Us

लखनऊ जी-20 सम्मेलन में एमआईईटी के छात्रों ने भाग लिया

मेरठ। एमआइईटी के चयनित छात्रों ने लखनऊ में प्रस्तावित जी-20 सम्मेलन कार्यक्रम में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत इंफोसिस स्प्रिंग बोर्ड के मंच पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लिया।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. कपिल कुमार ने बताया कि जनवरी माह में लखनऊ में इंफोसिस द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें एक हजार से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें से उत्कृष्ट छात्रों का चयन कर जी-20 कार्यक्रम में चुना गया है।
इस दौरान एमआइईटी से प्रोफेसर डॉ कपिल कुमार, चित्र साहू और छात्र विवेक कुमार सिंह, अनुष्का शर्मा, वागीश भारद्वाज, अभिषेक चौधरी, ईएश चयनित छात्रों ने भाग लिया।
इस अवसर पर इस दौरान एमआईईटी के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल,निदेशक डॉ बृजेश सिंह, डीन एकेडमिक डॉ भावना मलिक ने बधाई दी।

Post a Comment

0 Comments