मेरठ की प्रतिभाओं का "प्राइड ऑफ द सिटी अवार्ड" देकर किया गया सम्मान
मेरठ। मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी एमआईईटी में द ग्रोइंग पीपल सामाजिक संस्था के सहयोग से "प्राइड ऑफ द सिटी अवार्ड 2023 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सामाजिक संस्था द ग्रोइंग पीपल,मेरठ नगर निगम, मेरठ कैंटोनमेंट बोर्ड तथा एमआईईटी कॉलेज द्वारा संयुक्त रूप से मेरठ के ऐसे प्रतिभावान लोगों को "प्राइड ऑफ द सिटी अवार्ड" देकर सम्मानित किया गया। जिन्होंने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेरठ का नाम रोशन किया है। इसके साथ ही संस्था द्वारा पर्यावरण और जल संरक्षण पर संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के अखिल भारतीय सह प्रमुख राकेश जैन मुख्य अतिथि रहे। इनके अलावा मेरठ छावनी विधायक अमित अग्रवाल, मेरठ छावनी परिषद के मुख्य अधिशासी अधिकारी ज्योति कुमार, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, सहायक नगर आयुक्त बृजपाल सिंह तथा दीवान ग्रुप ऑफ स्कूल के निदेशक एचएन रावत विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एमआईईटी के चेयरमैन विष्णु शरण ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत का आरंभ ज्ञान की देवी सरस्वती के चित्र के सामने दीप जलाकर किया गया, जिसके बाद वक्ताओं ने पर्यावरण और जल संरक्षण विषय पर अपने विचार रखे।
इस अवसर पर बोलते हुए पर्यावरण संरक्षण गतिविधि से अखिल भारतीय सह प्रमुख राकेश जैन ने कहा कि बहुत सारी संस्थाएं पर्यावरण और जल संरक्षण के लिए काम कर रही है, लेकिन अभी भी बहुत से लोगों को इन विषयों में काम करने की जरूरत है। क्योंकि समस्या जितनी बड़ी है, अभी उतने हाथ इस समस्या के समाधान के लिए खड़े नहीं हुए हैं। इसलिए जरूरी है कि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे और लोगों को स्वच्छता और जल संरक्षण के लिए जागरूक करें।
मेरठ कैंट विधायक अमित अग्रवाल ने कहा की सरकार कितनी भी पाबंदी क्यों ना लगा ले, जब तक लोग खुद अपनी जिम्मेदारी नहीं समझेंगे तब तक पर्यावरण और जल संरक्षण संकल्प पूरा नहीं हो सकेगा। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने बच्चों के लिए पानी और पर्यावरण को बचाना ही चाहिए।
ग्रोइंग पीपल की अध्यक्ष अदिति चंद्रा ने बताया की आज के सम्मान समारोह में अलग-अलग श्रेणियों में मेरठ के 50 लोगों को "द प्राइड ऑफ द सिटी" अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा इन सभी लोगों ने अपने अपने क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है और दुनिया में मेरठ का नाम रोशन किया है। उन्होने बताया कि संस्था द्वारा भविष्य में भी ओर भी प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने वाले ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा।
कार्यक्रम के अध्यक्ष एमआईईटी के चेयरमैन विष्णु शरण ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि उनका संस्थान पर्यावरण और जल संरक्षण संबंधी गतिविधियों में विभिन्न संस्थाओं के साथ मिलकर काम कर रहा है और वे आगे भी अनेक स्कूलों के साथ मिलकर वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाएंगे। रबर बॉय के नाम से प्रसिद्ध अनमोल कुमार योग के अपने करतब दिखाकर सभी को हैरान कर दिया।
इनका हुआ सम्मान
आज के कार्यक्रम में सम्मानित होने वालों में बीडीएम स्पोर्ट्स के राकेश महाजन, अध्ययन स्कूल के प्रांशु अग्रवाल, अध्यापक और वैज्ञानिक दीपक शर्मा, लोक गायिका नीता गुप्ता, राष्ट्रीय स्तर कवि मनोज कुमार मनोज, रोड सेफ्टी क्लब मिशिका फाउंडेशन की विभा नागर, बिग बॉस 16 की फाइनलिस्ट अर्चना गौतम के पिता गौतम बुद्ध ने प्राइड ऑफ द सिटी अवार्ड प्राप्त किया,कॉमनवेल्थ गेम की सिल्वर मेडलिस्ट प्रियंका गोस्वामी, अंतरराष्ट्रीय वूशु प्लेयर अनुरोध चौधरी, दो बार मिस्टर वर्ल्ड रहने वाले अनुज तालियान, स्केच आर्टिस्ट तथा यश भारती अवार्ड से सम्मानित नूर अलसबा, इंटरनेशनल बॉक्सर रॉकी चौधरी, इंटरनेशनल पैरा लिफ्टर जेनब खातून, व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन,रबर बॉय के नाम से प्रसिद्ध मेरठ के उज्जवल तथा उनके कोच और उत्तर प्रदेश योगा एसोसिएशन के अध्यक्ष ऋषि पाल आदि को प्राइड ऑफ द सिटी अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।
आज के कार्यक्रम में अमित सोलंकी, संदीप चौधरी, महेश चौहान, अजय चौधरी, संदीप त्यागी, दिव्यांश अग्रवाल, मोहित कपूर, सत्येंद्र, अनुज बिश्नोई इकबाल रजा, अनुज हूण विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन त्रिनाथ मिश्रा ने किया।
0 Comments