Subscribe Us

इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में हनीवेल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन


साहिबाबाद। औद्योगिक क्षेत्र साइट चार स्थित इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिग कालेज में आईसीटी अकादमी के सहयोग से हनीवेल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन किया। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन कॉलेज के निदेशक डॉ अजय कुमार, आईसीटी अकादमी से अभिनंदन पांडे और सत्येन्द्र नारायण ने किया। 

निदेशक डॉ अजय कुमार ने कहा कि इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिग कालेज वर्षों से कैरियर ओरिएंटेड शिक्षा प्रदान कर रहा है । शिक्षा के साथ-साथ छात्रों के कौशल विकास पर भी ध्यान दिया जाता है। छात्रों को इंडस्ट्रीज में चल रही नई तकनीकों को संस्थान में सिखाया जाता है । जिससे छात्रों के लिए रोजगार के अवसर पैदा हो सके। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से नए प्रशिक्षण व वैज्ञानिक अनुसंधानों को प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी। 

इस अवसर पर हेड- ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट मनदीप सिंह,कार्यक्रम समन्वयक डॉ. कुमुद कुंडू, एचओडी सीएसई डॉ विजय सिंह और सभी विभाग से विभागध्यक्ष मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments