कंप्यूटर साइंस के छात्रों ने आर-प्रोग्रामिंग और मशीन लर्निंग की बारीकियां सीखी
निदेशक डॉ अजय कुमार ने कहा की मशीन लर्निंग डेटा से ज्ञान निकालने के बारे में है। इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के रूप में परिभाषित किया जा सकता है, जो मशीनों को स्पष्ट रूप से प्रोग्राम किए बिना पिछले डेटा या अनुभवों से सीखने में सक्षम बनाता है। मुख्य वक्ता डॉ मनोज कुमार गुप्ता ने कहा की मशीन लर्निंग एवं आर प्रोग्रामिंग भविष्य की तकनीक है।
मशीन लर्निंग इंसानों और मशीनों के बीच एक नया रिश्ता स्थापित करता है, जिससे काम की दक्षता बढ़ती है। डॉ. अर्चना पुरवार और डॉ. शिखा जैन ने बताया कि आर लैंग्वेज एक ओपन सोर्स प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है, जिसका उपयोग सांख्यिकीय सॉफ्टवेयर और डेटा विश्लेषण उपकरण के रूप में किया जाता है। निदेशक डॉ. अजय कुमार ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन कर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग विभाग के एचओडी डॉ विजय सिंह, डेटा साइंस की एचओडी डॉ तृप्ति शर्मा आदि शिक्षक मौजूद रहे।
0 Comments