बागपत। कलेक्ट्रेट सभागार में जीरो वेस्ट विलेज अभियान का उद्घाटन मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के सहयोग से किया गया। इस दौरान कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएम बागपत राजकमल यादव, विशिष्ट अतिथि सीडीओ बागपत एम एल व्यास, शिखर धवन, कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर डॉ स्वपन सुमन ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के साथ जुड़ कर एमआईईटी के सहयोग से गांव को जीरो वेस्ट बनाए जाने पर विस्तृत चर्चा की गई।
इस दौरान हनीश ने भांग के पौधे से रोजगार के अवसर बताएं। डॉ राजेंद्र सिंह ने सभी किसानों से जैविक खेती को अधिक से अधिक इस्तेमाल करने एवं बढ़ावा देने की बात रखी। वंदना यादव ने मशरूम खेती के बारे में विस्तार से बताया। एमआईईटी इनक्यूबेशन फॉर्म के मैनेजर रेहान अहमद ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से अपने रोजगार को किस प्रकार आगे बढ़ाना है, इस पर विस्तृत जानकारी दी। अंबुज सक्सेना और अंकुर गोयल ने स्वयं सहायता समूह को अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग के बारे में विस्तार से बताया। धर्मेंद्र प्रधान ने फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया।
कार्यक्रम में अटल कम्युनिटी इन्नोवेशन सेंटर मेरठ फाउंडेशन, इंडिया एक्सीलेटर, हिमालयन हेम्प, सोशल बज़्ज़ आदि स्टेकहोल्डर्स ने विभिन्न जानकारियां दी।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सीडीओ बागपत एमएलए व्यास, बी.वी सिंह डिप्टी कमिश्नर एनआरएलएम ,अमित कुमार त्यागी डीपीआरओडॉ स्वपन सुमन, शिखर धवन, वंदना, रेहान अहमद, डॉ राजेंद्र सिंह, धर्मेंद्र प्रधान, सुशील कुमार शर्मा आदि का योगदान रहा।
0 Comments