Subscribe Us

पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली अपनाने की शपथ दिलाई

  •  पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली अपनाने की शपथ दिलाई

मेरठ। मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की एनएसएस इकाई,उन्नत भारत अभियान एवं 'मिशन लाइफ' योजना के तहत पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली अपनाने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण के लिए जीवन शैली की शपथ ली और पर्यावरण जीवन शैली को अपनाने और दीर्घकालिक पर्यावरण के अनुकूल आदतों को विकसित करने में जागरूक रूप से भाग लेने के लिए खुद को प्रतिबद्ध किया।

पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय एवं नीति आयोग के तत्वावधान में ऑनलाइन कार्यक्रम में लगभग 300 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। सभी छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किये गए। इस दौरान उन्नत भारत अभियान के कोऑर्डिनेटर डॉ स्वपन सुमन, चेयरमैन विष्णु शरण, निदेशक डॉ बृजेश सिंह डीन एकेडमिक डॉक्टर भावना मलिक डीएसडब्ल्यू डॉ भूपेंद्र शर्मा एवं मीडिया प्रभारी अजय चौधरी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments