Subscribe Us

एमआईईटी में जूनियर्स ने सीनियर छात्रों को दी फेयरवेल पार्टी

-फेयरवेल पार्टी में दिखा फैशन का जलवा



मेरठ। एमआईईटी के बायोटेक्नोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी विभाग के जूनियर छात्रों ने सीनियर छात्रों के लिए फेयरवेल पार्टी "कारवां" का आयोजन किया। फेयरवेल पार्टी का शुभारंभ निदेशक डॉ बृजेश सिंह, डीन एकेडमिक डॉ भावना मलिक, प्राचार्य डॉ असद आमिर, डॉ शिप्रा चौधरी और डॉ अंजली राठी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान पास आउट होने वाले सभी छात्रों को उनकी प्रतिभा और व्यक्तित्व को ध्यान में रखते हुए टाइटल दिए गए।
बीएससी बायोटेक्नोलॉजी से मिस्टर फेयरवेल शशांक चौधरी और मिस फेयरवेल दीपांशी रही। वही बीएससी माइक्रोबायोलॉजी से मिस्टर फेयरवेल माधव शर्मा और मिस फेयरवेल दीपांशी रही। एमएससी बायोटेक्नोलॉजी से मिस्टर फेयरवेल आबिद और मिस फेयरवेल दीपा तोमर रही। एमएससी माइक्रोबायोलॉजी से मिस्टर फेयरवेल गगनदीप और मिस फेयरवेल आरज़ू अहलावत रही।
इस दौरान कार्यक्रम में डॉ दिव्या चौधरी, डॉ शिप्रा चौधरी, डॉ अंजली राठी,डॉ सोनिया शर्मा, डॉ सुबीर बॉस, डॉ रोबिन पुंडीर, डॉ आकांक्षा, अदिति, सरिता आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments