मेरठ। एमआईईटी में प्रदेश सरकार की डीजे शक्ति योजना के तहत फाइनल ईयर के छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि चेयरमैन विष्णु शरण ने टैबलेट वितरित किए। टैबलेट पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे,1250 छात्र-छात्राओं को टैबलेट दिए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ एमआईईटी के चेयरमैन विष्णु शरण,निदेशक डॉ बृजेश सिंह, डीन एकेडमिक डॉ भावना मलिक,चीफ प्रॉक्टर डॉ हनी तोमर ने किया।
चेयरमैन विष्णु शरण ने छात्र-छात्राओं को सरकार से मिली डिवाइस से पढ़ाई करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि इस डिवाइस का उपयोग मात्र वीडियो देखने तक ही सीमित न रखें बल्कि इसका उपयोग अपनी पढ़ाई एवं कोर्स के स्तर को बढाने के लिए किया जाए। इसके माध्यम से आप अपने विषय के बारे में सीमित न होकर नई-नई तकनीक के माध्यम से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा सेल्फ लर्निंग को बढ़ावा देकर अपनी पढ़ाई अच्छी तरीके से कर सकते हैं।
इस दौरान रजिस्टर एस पी सिंह, डीएसडब्ल्यू डॉ भूपेंद्र शर्मा,चीफ प्रॉक्टर डॉ हनी तोमर, मीडिया मैनेजर अजय चौधरी मौजूद रहे।
0 Comments