Subscribe Us

अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेस दिवस पर वेंक्टेश्वरा में अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार ओथ सेरेमनी एवं नर्सेस सम्मान समारोह

 भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में रोल ऑफ नर्सेस ईन अवेयरनेस ऑन ट्रॉन्सजेन्डर पर्सन, देयर हैल्थ एण्ड प्रोटेक्शन ऑफ राईटस’’ विषय पर अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार

नर्सिंग दुनिया का सबसे पुनीत प्रोफेशन/सेवा, त्याग, निस्वार्थ समर्पण एवं बेस्ट केयर के कारण आप लोगो का योगदान चिकित्सक से कमतर नही- डॉ सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह

ट्रॉन्सजेन्डर समुदाय राईट टू इक्वेलिटी वं प्रोटेक्शन ऑफ राईट-2016 के तहत उन सभी समान संवैधानिक अधिकारो एवं सम्मान का अधिकारी है, जो एक आम पुरूष अथवा स्त्री के लिए संविधान में निहित है- डॉ शालिनी सिंह, चेयरपर्सन, एसडीएफ (सोशल डेवलपमेन्ट फाउन्डेशन) राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा संस्थान, सामाजिक न्याय मंत्रालय, भारत सरकार।

नर्सिंग क्षेत्र में देश-विदेश में रोजगार के ढेरो सम्मानित अवसर- डॉ राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय

फलोरेन्स नाईटएंगल के जन्मदिवस (नर्सेस दिवस) पर उपस्थित चार सौ से अधिक नर्सिंग स्टूडैन्टस ने मोमबत्ती जलाकर ली चिकित्सा एवं स्वास्थय सेवा की शपथ 

बहुत ही शानदार चिकित्सीय सेवा कार्यो के लिए वेंक्टेश्वरा समूह के मल्टीस्पेशियलिटी हॉस्पीटल विम्स की 250 से अधिक नर्सिंग स्टॉफ को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेट कर किया गया सम्मानित

ट्रॉन्सजेन्डर समुदाय के स्वास्थय, सामाजिक सुरक्षा, काउन्सिलिंग/रिहेब्लिटेशन में नर्सिंग प्रोफेशनल्स का सबसे अहम रोल- डॉ ईना गोयल, डिपार्टमेन्ट ऑफ एन्थ्रोपोलॉजी, चाईनीज यूनिवर्सिटी ऑफ हॉनकॉग, चीन



मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय/संस्थान के स्कूल ऑफ नर्सिंग की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेस दिवस पर नर्सेस सम्मान समारोह एवं ओथ सेरेमनी का शानदार आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित नर्सिंग स्टूडैन्टस एवं नर्सिंग प्रोफेशनल्स को चिकित्सा सेवा निस्वार्थ समर्पण की शपथ दिलाते हुए उत्कृष्ट कार्य करने वाले नर्सिंग स्टॉफ को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रोल ऑफ नर्सिंग प्रोफेशनल्स इन अवेयरनेस ऑफ ट्रॉन्सजेन्डर राईटस एण्ड देयर हैल्थ विषय पर एक दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार का भी आयोजन किया गया। 



श्री वेंक्टेश्वरा संस्थान के डॉ सीवी रमन सभागार में अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेस दिवस पर आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय संगौष्ठी, नर्सेस सम्मान समारोह एवं ओथ सेरेमनी समारोह का शुभारम्भ समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि, प्रतिकुलाधिपति डॉ राजीव त्यागी, सीईओ अजय श्रीवास्तव, मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय मंत्रालय की डॉ शालिनी सिंह, नर्सिंग प्रिंसीपल डॉ एना ऐरिक ब्राउन आदि ने सरस्वती माँ एवं फलोरेन्स नाईएंगल की प्रतिमा के सन्मुख पुष्प अर्पित करके किया।

अपने सम्बोधन में समूह चेयरमैन डॉ सुधीर गिरि ने कहा कि नर्सिंग दुनिया का सबसे पावन/पुनीत प्रोफेशन है। चिकित्सा क्षेत्र में मरीज के साथ आपका सेवा भाव, निस्वार्थ समर्पण, अच्छी चिकित्सा एवं स्वास्थय सेवाओ मे आपका योगदान कही भी चिकित्सक से कमतर नहीं होता है। 

अन्तर्राष्ट्रीय संगौष्ठी को दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो (डॉ) राजेश, डॉ एना ऐरिक ब्राउन, हॉनकॉग की डॉ ईना गोयल आदि ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर कुलपति डॉ राकेश यादव, कुलसचिव डॉ पीयूष पाण्डेय, डीन मेडिकल डॉ संजीव भट्, एमएस डॉ आईबी राजू, नर्सिंग हेड पोलीन, एसएस बघेल, अरूण गोस्वामी, मारूफ चौधरी, अखिल नायर, नीतूश्रीपाल, पूजा ऐरी, नीमा, प्रतिभा, मेरठ परिसर में डॉ प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शानदार संचालन स्कूल ऑफ नर्सिंग की अनुषा एवं सुमनदीप कौर ने किया।

Post a Comment

0 Comments