Subscribe Us

आईपीएस शुभम अग्रवाल ने छात्रों को किया प्रेरित

मेरठ। एमआईईटी पब्लिक स्कूल मवाना रोड में बुधवार को प्रेरक कार्यशाला का आयोजन किया। मुख्य अतिथि एएसपी शुभम अग्रवाल (आईपीएस) ने छात्रों को "हर युवा है खाकी" का नारा देकर जरूरतमंद लोगों की सहायता हेतु प्रोत्साहित किया व उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए उनके करियर को सही दिशा देने के लिए कड़ी मेहनत, परिश्रम, समर्पण और सही मार्गदर्शन के माध्यम से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि कड़ी मेहनत से आप अपना लक्ष्य अवश्य प्राप्त कर सकते हैं। आप समाज में अपना उचित योगदान दे सकते हैं। आज के युवाओं को बुजुर्ग और जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए और समाज में अपना योगदान देना चाहिए। कार्यक्रम में मौजूद सभी छात्र-छात्राओं ने उनकी बातों को बड़े ध्यान से सुना और उस पर अमल करने का संकल्प लिया। इस दौरान चेयरमैन विष्णु शरण,डायरेक्टर अजय बंसल,एसएसआई दलबीर सिंह,राहुल गुप्ता, विजय कुमार,शशि राकेश,पूजा अरोड़ा, पुनीता रस्तोगी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments