Subscribe Us

सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने 60 से अधिक स्टार्टअप प्रतिनिधियों से विभिन्न समस्याओं को लेकर बातचीत की



मेरठ। एमआईईटी इंक्यूबेशन फोरम में सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने 60 से अधिक स्टार्टअप प्रतिनिधियों से विभिन्न समस्याओं को लेकर बातचीत की। 



मेरठ हापुड़ लोकसभा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि पीएम मोदी के विजन के चलते स्टार्टअप की दुनिया काफी फैल गई है। देश का स्टार्टअप सेक्टर महज 5 साल में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप बाजार बन गया है। 1 अरब डॉलर से ज्यादा वैल्यूएशन वाले स्टार्टअप के मामले में सिर्फ अमेरिका और चीन ही भारत से आगे हैं। स्टार्टअप इंडिया के जरिए सरकार का लक्ष्य देश के आर्थिक विकास के साथ-साथ बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है।मेरठ में स्टार्टअप को सरकार से जो भी मदद चाहिए होगी वह मिलेगी। सांसद ने युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा की स्टार्टअप्स को जो भी दिक्कतें आएंगी, मैं पीएम तक पहुंच कर उनका समाधान कराऊंगा और मेरी इच्छा है कि मेरठ में अधिक से अधिक स्टार्टअप्स यूनिकॉर्न बनें। 


इनक्यूबेशन फोरम मैनेजर रेहान अहमद ने बताया कि हमारे 6 स्टार्टअप ग्रेजुएट कैटेगरी में आ गए हैं, जो एक करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर रहे हैं। ये सभी स्टार्टअप 75 से अधिक युवाओं को नौकरी के अवसर भी प्रदान कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य सभी स्टार्टअप्स को यूनिकॉर्न बनाना है।

इस दौरान सभी स्टार्टअप प्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न समस्याओं से संसद को अवगत कराया गया। विभिन्न स्टार्टअप प्रतिनिधियों ने अपनी सफलता की कहानियां बताईं और सरकार द्वारा की गई फंडिंग की भी सराहना की और कहा कि अगर हमें यह फंडिंग नहीं मिलती तो हम आज अपना स्टार्टअप स्थापित नहीं कर पाते। इस अवसर पर एमआईईटी के चेयरमैन विष्णु शरण, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ बृजेश सिंह, इनक्यूबेशन फोरम के मैनेजर रेहान अहमद, मेरठ उद्यमी फाउंडेशन की सीईओ डॉ माधुरी गुप्ता, हर्ष गोयल,अजय चौधरी आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments