गंगानगर। मवाना रोड स्थित एमआईईटी पब्लिक स्कूल में 3डी डेंटल क्लिनिक के संयुक्त तत्वावधान में डेंटल चेकअप कैंप लगाया गया। जिसमें नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों की नि:शुल्क जांच की गई। कैंप में 500 से अधिक बच्चो का चेकअप कराया गया। दंत चिकित्सक डॉक्टर नंदनी जैन व डाक्टर शिवांगी ने बताया कि कैंप में अधिकतर बच्चो के दांतों में कीड़ा लगने और दांतो में खराबी होने की समस्या पाई गई। इसके लिए बच्चो को दांतो की देखभाल के लिए सुझाव दिए और उन्हें दिन में दो बार ब्रश करने की सलाह दी। डॉ. तनीश देव ने कहा कि अच्छे स्वास्थ्य का संबंध चेहरे की सुंदरता के साथ-साथ सुंदर और स्वस्थ दांतों से भी है। इस मौके पर डायरेक्टर अजय बंसल,पूजा अरोरा, 3डी डेंटल क्लिनिक से डॉ तनीष देव, डॉ परिजीत, डॉ वरुण सरीन, डॉ नंदनी जैन, डॉ शिवांगी,कैंप कॉर्डिनेटर सोनिका,पूजा अरोरा, अंजलीना और नीरू राणा मौजूद रहे।
0 Comments