Subscribe Us

एमआईईटी में छात्रों को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक किया


मेरठ। एमआईईटी में मेरठ अग्निशमन विभाग के परतापुर फायर स्टेशन ने विद्यार्थियों को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए सेमिनार का आयोजन किया। सेमिनार में परतापुर फायर स्टेशन से एसआई अनिल कुमार मौर्य, देवेंद्र सिंह, फायरमैन विक्रम सिंह, फायरमैन प्रवीण कुमार ने छात्रों को आग से बचाव के तरीके बताए। एक्सपर्ट ने बताया कि रसोई घरों में रखे गए एलपीजी गैस सिलेंडर में आग लगने से लोग घबरा जाते हैं, मगर उसमें घबराने जैसी कोई बात नहीं होती। एलपीजी गैस सिलेंडर में आग लगने पर उसे बुझाने के तरीके बताए। फायरमैन प्रवीण कुमार ने कहा कि जर्जर विद्युत तारों को बदला जाये। घरों और वाहनों में अग्निशामक यंत्र अवश्य रखना चाहिए और सभी को इसका उपयोग पता होना चाहिए। इस अवसर पर निदेशक डॉ बृजेश सिंह, चीफ प्रॉक्टर हनी तोमर, मीडिया हेड अजय चौधरी और अखिल गौतम मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments