Subscribe Us

एमआईईटी के बायोटेक्नोलॉजी विभाग की विभागीय पत्रिका "बायोटेक्शन" का हुआ विमोचन

मेरठ। एमआईईटी के बायोटेक्नोलॉजी विभाग में विभागीय पत्रिका बायोटेक्शन 2023 का विमोचन किया गया। पत्रिका के संपादक डॉ. सचिन तोमर ने कहा कि इस पत्रिका में छात्रों और शिक्षकों का योगदान रहा है। जिसमें जैव प्रौद्योगिकी के बुनियादी विषयों के अलावा नवीन आयामों को संभव बनाया गया है। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. ब्रिजेश सिंह ने पत्रिका के प्रकाशन और आने वाले वर्षों में छात्रों की भागीदारी बढ़ाने के लिए विभाग को बधाई और शुभकामनाएं दीं। 

विभागाध्यक्ष डॉ. अविनाश सिंह ने सम्पादकों, सभी शिक्षकों एवं सम्मिलित विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर हाल ही में आयोजित इंजीनियर डे कार्यक्रम के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को विभाग द्वारा क्रियान्वित प्रशिक्षण के प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये। इस दौरान चेयरमैन विष्णु शरण,वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल, निदेशक डॉ बृजेश सिंह, डॉ आशिमा कथूरिया मौजूद रहे। मंच संचालन डॉ नीतिका वत्स ने किया।

Post a Comment

0 Comments