Subscribe Us

छात्रों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया

मेरठ। मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी व साइबर सेल मेरठ पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में साइबर क्राइम की घटनाओं को रोकने तथा छात्र छात्रों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राघवेन्द्र कुमार,इंचार्ज साइबर सेल मेरठ ने जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी सूरत में अपने बैंक खाता से संबंधित कोई भी जानकारी अथवा पासवर्ड या ओटीपी इत्यादि को किसी से भी शेयर ना करने, ऑनलाइन  सामान खरीदने या बेचने पर सावधान रहें।

किसी अजनबी के कहने पर कोई भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन न करें। किसी भी अनजान नंबर से वीडियो कॉल रिसीव न करने तथा साइबर अपराध से बचाव के अन्य तरीकों के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में साइबर सेल से उमेश कुमार, दीपक कुमार, अरविंद कुमार और चीफ प्रॉक्टर डॉ. हनी तोमर मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments