मेरठ। मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के फार्मेसी विभाग में फार्मासिस्ट डे धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न ऑर्गेनिक प्रोडक्ट की प्रदर्शनी लगाई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ राजेश अग्रवाल, मुख्य वक्ता डॉ राजीव रंजन शर्मा,
फार्मेसी प्रिंसिपल डॉक्टर गरिमा गर्ग और प्रोफेसर विपन कुमार गर्ग ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। राकेश कुमार अग्रवाल ने अंगदान महादान परियोजना के बारे में विस्तार से बताया। फार्मासिस्ट को दवाइयां से लेकर लोगों को नेत्रदान एवं अंगदान के विषय में भी जागरूक करना है।
प्रिंसिपल डॉक्टर गरिमा गर्ग ने कहा की अक्सर लोग किसी के इलाज में डॉक्टर को सारा श्रेय देते हैं, लेकिन फार्मासिस्ट को इतना सम्मान नहीं मिल पाता था, इसलिए इस दिन को मनाते हुए समाज को ये बताया गया कि किसी के इलाज से लेकर ठीक होने तक फार्मासिस्ट का भी उतना ही योगदान होता है जितना डॉक्टर्स का होता है । डॉ. शुक्ला ने कहा कि फार्मासिस्ट डॉक्टर और मरीज के बीच अहम हिस्सा होता है और स्वास्थ्य सेवा प्रणाली की चेन फार्मासिस्ट के बिना पूरी नहीं हो सकती।
0 Comments