Subscribe Us

इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन,150 यूनिट रक्त संचय

साहिबाबाद। गाजियाबाद के इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर इंद्रप्रस्थ कॉलेज व रोटरी क्लब गाजियाबाद साउथ के संयुक्त तत्वाधान में आयोजन हुआ। रक्तदान शिविर का उद्घाटन  डायरेक्टर डॉ अजय कुमार, डॉ मीनाक्षी शर्मा,रवि आनंद,मानव सिंघल,पुनीत अग्रवाल,रजत जिंदल, मुकेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया।

रक्तदान शिविर में 150 यूनिट रक्त संचय किया गया। रक्तदान शिविर में छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए रक्तदान किया। लगभग 100 से अधिक छात्रों ने पहली बार रक्तदान किया और उन्होंने बताया कि रक्तदान हमे करना चाहिए और रक्तदान करने से हम चार जिंदगी बचा सकते है और रक्तदान महादान होता है। जिससे सभी लोगो को करना चाहिए।

डायरेक्टर डॉ अजय कुमार ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के ख़तरा कम हो जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है। इसलिए समय-समय पर सभी को रक्तदान करना चाहिए। इस अवसर पर डॉ अजय कुमार,निदेशक,डॉ मीनाक्षी शर्मा,अध्यक्ष रोटरी मानव सिंघल, पुनीत अग्रवाल और रजत जिंदल, मुकेश अग्रवाल, उदित बंसल,संजीव,राजेंद्र,प्रमोद,रवि आनंद आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments