एचआईवी-एड्स के प्रति युवाओं को किया जागरूक
मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में छात्रों को एचआईवी-एड्स के बारे में जागरूक किया गया। युवाओं में ह्यूमन इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस- एक्वायर्ड इम्यूनो डेफिशिएंसी सिंड्रोम (एचआईवी-एड्स) के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से कार्यक्रम हुआ।इस दौरान वक्ता नाहिद मोहम्मद ने बताया कि एचआईवी-एड्स के मरीजों से सार्वजनिक स्थलों जैसे- दफ्तर, स्कूल आदि जगहों पर भेदभाव न किया जाए। यह छूने या बात करने से नहीं फैलता है। एचआईवी-एड्स से बचाव और रोकथाम के बारे में भी जानकारी दी गई। बच्चों से एचआईवी/एड्स के बारे में खुलकर बात करने से जागरूक होंगे। इस दौरान शेयर इंडिया की डायरेक्टर प्रोग्राम शिखा धवन, पंकज बंसल, करण प्रसाद, मिट्टी के निदेशक डॉ सोमेंद्र शुक्ला, प्रधानाचार्य डॉ हिमांशु शर्मा आदि मौजूद रहे।
0 Comments