साहिबाबाद। इन्क्यूबेशन व स्टार्टअप को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज साहिबाबाद में विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस दौरान नीदरलैंड देश के स्टार्टअप विशेषज्ञ बर्ट बोर्मा ने इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज के टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेशन फाउंडेशन के स्टार्टअप्स को सफल उद्यमिता के टिप्स दिए।
इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक प्रोफेसर डॉ. अजय कुमार ने बर्ट बोर्मा को गुलदस्ता और शॉल भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर बर्ट बोर्मा ने छात्र उद्यमिता क्लब का उद्घाटन किया।
टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेशन फाउंडेशन की सीईओ प्रियंका गुप्ता ने कहा कि डच सरकार ने भारतीय स्टार्टअप और इनक्यूबेटर्स को बढ़ावा देने के उद्देश्य से डच सरकार द्वारा चयनित हमारे इनक्यूबेशन फोरम को भेजा है। अब इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज का टेक्नोलॉजी बिजनेस इनक्यूबेशन नीदरलैंड के साथ मिलकर स्टार्टअप और इन्क्यूबेशन के लिए काम करेगा। यह उद्यमियों के लिए वरदान साबित होगा।
विशेषज्ञ बर्ट बोर्मा ने कहा की इन्क्यूबेशन सेंटर्स में स्टार्टअप को आईडीएशन से लेकर मार्किट में पहुचना और सेल्स, फंडिंग सपोर्ट तक होता है। ये आपके स्टार्टअप को वर्किंग स्पेस, मेंटरिंग, मार्केटिंग, प्रोडक्ट डेवलपमेंट, शुरुवाती फंडिंग, नेटवर्क सुपोर्ट, रेगुलर ट्रेनिंग, टीम सपोर्ट, लैब्स, जरुरी टूल्स, सब कुछ देने का काम करते है।
आपके स्टार्टअप के प्रारंभिक चरण में ही इन्क्यूबेशन का प्रयास किया जाना चाहिए। यह निश्चित रूप से विफलता की संभावना को कम करता है, और आजकल अधिकांश केंद्र बहुत सारे मुफ्त टूल प्रदान करते हैं जो होस्टिंग, ईमेल, बिलिंग और मार्केटिंग टूल पर आपके कई रुपये बचा सकते हैं।
0 Comments