95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को स्कूल में मुफ्त शिक्षा: विष्णु शरण
.jpeg)
गंगानगर। एमआईईटी पब्लिक स्कूल मवाना रोड में 10वीं व 12वीं कक्षा में बोर्ड परीक्षा में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चेयरमैन विष्णु शरण और निदेशक स्कूल अजय बंसल ने दीप प्रचलित कर किया।
कक्षा दसवीं में राधिका सिंह ने सर्वोत्तम 98.8 प्रतिशत और कक्षा 12वीं में यशस्वी सिंह ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इस दौरान उत्तम श्रेणी प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को ट्राफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। चेयरमैन विष्णु शरण ने कहा कि 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को 50 प्रतिशत छात्रवृत्ति दी जाएगी और 95 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्रों को स्कूल में मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। इस अवसर पर कोऑर्डिनेटर पुनीता रस्तोगी, पूजा अरोरा, शशि राकेश, स्वती यादव, सोनिका मौजूद रहे।
0 Comments