- श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय एवं वी0जी0आई0 मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में गंगातट पर ऐतिहासिक गंगा मेले में ’’अखिल भारतीय कवि सम्मेलन’’ 26 नवम्बर को।
- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की ’’क्लीन इण्डिया-ग्रीन इण्डिया’’ एवं पालीथिन मुक्त भारत जैसी शानदार योजनओं ने आज भारत की ’’बीमारू देश’’ की छवि को पूरी तरह बदलकर इसे विश्व में पहली पायदान पर लाकर खड़ा कर दिया- डॉ0 सुधीर गिरि, चेयरमैन, वेंक्टेश्वरा समूह।
- ऐतिहासिक कवि सम्मेलन के अलावा वेंक्टेश्वरा शासन/प्रशासन के सहयोग से एक सप्ताह का ’’वृहृद चिकित्सा मेडिकल कैम्प’’, क्लीन इण्डिया-ग्रीन इण्डिया के तहत ’’पॉलीथिन मुक्त गंगा स्वच्छता अभियान’’, ’’रक्तदान शिविर’’ समेत आधा दर्जन सांस्कृतिक एवं स्वास्थय कार्यक्रम करेगा आयोजित।
- अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में कार्यक्रम संयोजक एवं प्रख्यात कवि डॉ0 दिनेश रघुवंशी, विख्यात अन्तर्राष्ट्रीय कवियत्री, डॉ0 अनामिका अम्बर, डॉ0 सौरभ जैन सुमन, प्रख्यात हास्य कवि प्रताप फौजदार, श्रृंगार रस की कवियत्री सयना सोनी, यश भारती से सम्मानित डॉ0 सरिता शर्मा, सर्वेश अस्थाना, अनिल ’’अनल’’ समेत देश के जाने माने एक दर्जन से अधिक सुविख्यात कवि करेंगे शिरकत।
- गन्ना एवं चीनी उद्योग मंत्री श्री संजय गंगवार, प्रभारी मंत्री समेत प्रदेश सरकार के आधा दर्जन से अधिक मंत्री, विधायक जिला पंचायत अध्यश, शीर्ष ब्यूरोकेटस समेत जनपदो के वरिष्ठ पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी करेंगे शिरकत।
- वेंक्टेश्वरा देश विशेष रूप से उत्तर प्रदेश में सस्ती एवं विश्वस्तरीय, शैक्षणिक व स्वास्थय सेवाओ के लिए पूर्ण प्रतिबद्ध- डॉ0 राजीव त्यागी, प्रतिकुलाधिपति, श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय।
मेरठ। राष्ट्रीय राजमार्ग बाईपास स्थित श्री वेंक्टेश्वरा विश्वविद्यालय एवं वी0जी0आई0 के संयुक्त तत्वाधान में 26 नवम्बर को वेंक्टेश्वरा की ओर से ऐतिहासिक गंगा मेले में आयोजित होने जा रहे ’’अखिल भारतीय कवि सम्मेलन’ को लेकर एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति एवं मुख्यवक्ता डॉ0 राजीव त्यागी ने इस ऐतिहासिक मेले में वेंक्टेश्वरा की ओर से आयोजित होने वाले आधा दर्जन कार्यक्रमों की जानकारी दी।
श्री वेंक्टेश्वरा संस्थान के डॉ0 सी0वी0 रमन सभागार में आयोजित प्रेसवार्ता में डॉ0 राजीव त्यागी ने बताया कि इस ऐतिहासिक गंगा मेले में वेंक्टेश्वरा ’’निशुल्क स्वास्थय शिविर, रक्तदान शिविर, गंगा स्वच्छता अभियान के साथ-साथ देश के एक दर्जन विख्यात कवियों के साथ ’’अखिल भारतीय कवि सम्मेलन’’ आयोजित कराने जा रहा है।
-प्रेस वार्ता के दौरान प्रधान सलाहकार डॉ0 वी0पी0एस अरोड़ा, सी0ई0ओ0 वेंक्टेश्वरा ग्रुप अजय श्रीवास्तव, सी0ई0ओ0 विम्स एच0पी0 सिंह, कुलपति डॉ0 राकेश यादव, कुलसचिव डॉ0 पीयूष पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 आई0बी0 राजू, मेरठ परिसर से डॉ0 प्रताप सिंह, सी0एफ0ओ0 विकास भाटिया, डॉ0 दिव्या गिरिधर, सी0ओ0ई0 डॉ0 मोहित शर्मा, डॉ0 लक्ष्मण सिंह रावत, डॉ0 एस0एन0 साहू, डॉ0 राजवर्द्धन, डॉ0 योगेश्वर शर्मा, डॉ0 अश्विन, डॉ0 ओम प्रकाश, डॉ0 मंजरी, डॉ0 आशुतोष, देव प्रताप सिंह, अरूण कुमार गोस्वामी, एस0एस0 बघेल, विकास श्रीवास्तव, प्रीतपाल, मीडिया प्रभारी विश्वास राणा आदि लोग उपस्थित रहे।
0 Comments