साहिबाबाद। इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन द्वारा मैनेजमेंट क्विज प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन के उपनिदेशक रवि जांगड़ा, सहायक निदेशक आशु सीकरी, प्रबंधक प्रदीप कुमार, इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक डॉ. अजय कुमार, प्राचार्य डॉ. विकास गुप्ता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस प्रतियोगिता के दौरान मेरठ, मोदीनगर, हापुड, दिल्ली, गाजियाबाद के स्कूलों और कॉलेजों की 60 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में चार राउंड शामिल थे।
इस दौरान प्रथम विजेता नूतन विद्या मंदिर स्कूल के ओम श्रीवास्तव और जगजीत सिंह रहे, दूसरे स्थान पर इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रथम भल्ला और अश्विन शर्मा रहे। विवेकानन्द इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज पीतमपुरा के ट्विंकल और समर्थ तीसरे स्थान पर रहे। सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर निदेशक डॉ अजय कुमार, फैकल्टी कोऑर्डिनेटर असिस्टेंट प्रोफेसर अंशुल, मीडिया हेड अजय चौधरी, प्राचार्य डॉ विकास गुप्ता आदि मौजूद रहे।
0 Comments