मेरठ। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से माइल्ड केयर्स, एनआईसीएसआई, एमआईईटी इन्क्यूबेशन फोरम के संयुक्त प्रयासों से माछरा ब्लाक के अमीनाबाद उर्फ़ बड़ा गांव में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि एनआरएलएम मेरठ के उपायुक्त बब्बन राय, जिला मिशन प्रबंधक योगेश मोगा, माइल्ड केयर के संस्थापक एवं सीईओ संदीप व्यास, डॉ. शिखा धवन, डॉ. स्वपन सुमन और सुशील कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
माइल्ड केयर्स के संस्थापक एवं सीईओ संदीप व्यास ने माइल्ड केयर्स द्वारा महिलाओं के स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर चलाये जा रहे अभियान "स्विच टू कप" के बारे में विस्तार से बताया। माइल्ड केयर्स आईआईटी कानपुर के स्थापना उद्यमिता और नवाचार केंद्र (एसआईआईसी) का एक उपकरण है। माइल्ड केयर्स महिलाओं के लिए स्वास्थ्य उत्पाद भी बनाती है। इस दौरान 792 महिलाओं को गाइनो कप मेंस्ट्रुएशन कप निःशुल्क वितरित किये गये। महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन की जगह मेंस्ट्रुअल कप के इस्तेमाल के फायदे बताएं।
कार्यशाला के सफल आयोजन में माइल्ड केयर की सह-संस्थापक रचना व्यास,डॉ स्वपन सुमन,सुशील कुमार शर्मा, डॉ शिखा धवन,संदीप व्यास आदि का विशेष योगदान रहा।
0 Comments