Subscribe Us

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने सड़क सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

मेरठ। परतापुर बाईपास स्थित मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा निर्देशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत दिल्ली हरिद्वारा बाईपास एवं  दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे के समीप यातायात पुलिस की मदद से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

अभियान के मार्गदर्शक मेरठ इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के निदेशक डॉ अलोक चौहान ने बताया कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का उद्देश्य लोगो को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करके लापरवाही के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकना है। इस दौरान राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा भारी वाहनों एवं ऑटो रिक्शा आदि पर रिफ्लेक्टर स्टिकर चिपकाए गए और पैंपलेट बाटी गईं तथा वाहन चालकों व जनता को इस अभियान से रूबरू कराके यातायात के नियमों से जागरूक कराया गया। 

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान का नेतृत्व एनएसएस कोऑर्डिनेटर आसिम अब्बास रिज़वी ने किया। उन्होंने बताया कि भारत में सड़क दुर्घटना यातायात के नियमों के प्रति लापरवाही से होती है। जिसमें हर साल बड़ी संख्या में लोग जान गवा देते है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत लोगो को जीवन की महत्ता बताते हुए यातायात के नियमों से विस्तारपूर्वक जागरूक किया गया है। अभियान को सफल बनाने में एनएसएस कोऑर्डिनेटर आसिम अब्बास रिज़वी, मीडिया मैनेजर अजय चौधरी, छात्र सुरप्रीत, प्रियंका, लक्ष्मी, अजीता, निखिल राठी, शिवानी, विकास कुमार, संदीप कुमार, सूरज कुमार, सुरेंद्र, कृष शाह आदि का योगदान रहा।

Post a Comment

0 Comments