Subscribe Us

इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज में महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए एमएसएमई योजनाएं बताई गईं

नारी के बिना सृष्टि की कल्पना नहीं की जा सकती : डॉ अजय कुमार

साहिबाबाद। इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज के एमएसएमई स्वीकृत टीबीआई फाउंडेशन द्वारा महिला उद्यमियों की सफलता की कहानियों पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 14 से अधिक सफल महिला उद्यमियों ने अपनी सफलता की कहानियों और अपने बिजनेस के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एमएसएमई की असिस्टेंट डायरेक्टर शक्ति रानी,आईपीईसी के निदेशक डॉ अजय कुमार, टीबीआई फाउंडेशन की सीईओ प्रियंका गुप्ता, वाइस चेयरमैन पुनीत अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।



निदेशक डॉ अजय कुमार ने कहा नारी के बिना सृष्टि की कल्पना नहीं की जा सकती। भारतीय संस्कृति में नर नारी को समानता दी गई है, जिसमें विशेष रूप से नारी का स्थान पूजनीय है।

इस दौरान शक्ति रानी ने महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए एमएसएमई योजनाएं जैसे महिला उद्यम निधि योजना,ट्रेड योजना,प्रधानमंत्री रोजगार योजना,अन्नपूर्णा योजना,उद्योगिनी योजना,देना शक्ति योजना आदि के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा की भारतीय महिलाएं अब एमएसएमई का हिस्सा बनकर महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं, जिसका मतलब है कि देश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। महिला उद्यमिता में वृद्धि न केवल देश की वित्तीय स्थिति में सुधार कर सकती है बल्कि देश के लोगों को ठोस लाभ भी प्रदान कर सकती है।

प्रियंका गुप्ता ने कहा कि इंद्रप्रस्थ इंजीनियरिंग कॉलेज का टेक्निकल बिजनेस इनक्यूबेटर फाउंडेशन महिला उद्यमियों को व्यापक बाजार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस दौरान स्वाति सैनी,कविता आहूजा,सुमन,राशि खन्ना,मेघा खन्ना,उर्वशी शर्मा,पूजा डोगुर,शिल्पी गुप्ता,हिमानी कश्यप,अंजू आदि महिला उद्यमी मौजूद रही।

Post a Comment

0 Comments